
पूर्व सैनिकों की पहल: आबकारी आरक्षक परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग एवं मॉडल टेस्ट आयोजित
कोंडागांव, 24 जुलाई 2025
मोहम्म्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोण्डागांव
पूर्व सैनिकों की पहल: आबकारी आरक्षक परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग एवं मॉडल टेस्ट आयोजित
कोंडागांव, 24 जुलाई 2025 —
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी श्री सुब्रत साहा के निर्देशन में एवं जिलाध्यक्ष श्री सूरज यादव के मार्गदर्शन में जिले के युवा-युवतियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। यह कोचिंग पूर्व सैनिक श्री राकेश धीवर द्वारा आगामी आबकारी आरक्षक एवं जिला बल की लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित की जा रही है।
ज्ञात हो कि 27 जुलाई 2025 को आबकारी आरक्षक की लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए 24 जुलाई को परीक्षार्थियों के लिए ओएमआर शीट के माध्यम से मॉडल टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 युवक एवं युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूर्व सैनिकों की यह पहल न केवल युवाओं को परीक्षा के लिए तैयार कर रही है, बल्कि उन्हें अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दे रही है। परिषद द्वारा निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे जिले के अधिक से अधिक युवाओं का सुरक्षा बलों में चयन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक श्री सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष श्री सूरज यादव, कोषाध्यक्ष श्री सोमेश्वर भारती एवं कोचिंग संचालक पूर्व सैनिक श्री राकेश धीवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।