क्राइम

250 नग अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

ब्रिजेश शर्मा

शहडोल_ दिनांक 23.07.2025 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर का निवासी बादल गुप्ता अपने साथी राहुल मलिक निवासी पाण्डव नगर के साथ मोटरसायकिल लिये स्टेट बैंक के पास खड़े हैं व नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु रखें हैं सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर स्टेट बैंक पाण्डव नगर में दबिश दी गई जहां दो व्यक्ति मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 जेडए 0889 लिये दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे। जिन्हें कल्याणपुर में दस्तयाब किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः बादल गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कल्याणपुर एवं राहुल मलिक पिता शिवप्रसाद मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्डवनगर का होना बताये। तलाशी लेने पर बैग में से कुल 250 नग नशीली इंजेक्शन कुल कीमती 41,500 रूपये की बरामद हुई। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त नशीली इंजेक्शन एवं मोटर सायकिल को जप्त कर उक्त आरोपी बादल एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अन्य दो आरोपी ऋषभ तिवारी एवं अजय कुशवाहा का घटना में शामिल होना बताया । जिस पर पुलिस द्वारा सभी चारो आरोपियों विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनि0 राकेश सिंहबागरी, सउनि0 कैलाश मिश्रा, प्रआर० सुकवेन्द्र किशोर मिश्रा, रमेश पाटले, विजय सिंह, मुन्ना, आर0 नरेश कुमार, रोशन कुमार, आर0 चालक हृदेश सिंह भदौरिया एवं आर० सत्यप्रकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका

रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!