-
मित्र महोत्सव का भव्य आयोजन एवं भंडारा
विशेष संवाददाता-निरंजन उदीवाल 9826612311
श्री स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद चिरमिया में हरियाली अमावस्या 24 जुलाई गुरुवार होगा मित्र महोत्सव का भव्य आयोजन।
प्रातः 11:00 बजे चिरमिया स्थित राधा कृष्ण मंदिर से गिरनारेश्वर महादेव मंदिर स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद तक जन अभियान परिषद के विशेष सहयोग से महिला मंडल द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कलश यात्रा के मुखारविंद पर पहुंचने के पश्चात यहां स्थित श्री गिरनारेश्वर महादेव का जल अभिषेक कर शालिग्राम विष्णु स्वरूप श्री स्वर्णगिरी महाराज को मालपुए का भोग लगाया जाएगा।
प्रातः 11:00 बजे आरती के पश्चात भंडारा होगा।
इस दिन दो या दो से अधिक मित्र मिलकर अपनी मित्रता के प्रतीक स्वरूप पौधों का रोपण दिनभर करेंगे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं को बीज रोपित थैलियो का वितरण भी किया जाएगा। 
Back to top button
error: Content is protected !!