E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राजनीति

बिजली दरों में वृद्धि, कटौती व स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस ने किया बिजली दफ्तर का घेराव – ईडी की कार्यवाही के खिलाफ चक्काजाम कर जताया विरोध

ज्ञापन सौंपा गया राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम

मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट

जिला कोण्डागांव

 

बिजली दरों में वृद्धि, कटौती व स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस ने किया बिजली दफ्तर का घेराव – ईडी की कार्यवाही के खिलाफ चक्काजाम कर जताया विरोध

कोंडागांव, 22 जुलाई – छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन तेज होता जा रहा है। लगातार बढ़ती बिजली दरों, अनियमित बिजली आपूर्ति, स्मार्ट मीटर थोपने और ईडी की कांग्रेस नेताओं पर की जा रही कथित द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

 

इस अवसर पर जिले भर से आए कांग्रेसजन कोंडागांव कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने प्रभु श्रीराम के जयघोष और बजरंगबली के आशीर्वाद के साथ रैली की शक्ल में बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया। रैली पुराना विश्रामगृह चौक होते हुए नगरघड़ी चौक से बिजली विभाग कार्यालय पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कार्यालय का घेराव किया।

 

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं व उनके परिजनों को प्रताड़ित करने की कथित कार्रवाई के विरोध में आर्थिक नाकाबंदी करते हुए चक्काजाम भी किया, जिससे घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

 

ज्ञापन सौंपा गया राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम

बाद में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बिजली बिल दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी को तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की योजना आम जनता, विशेषकर गरीब उपभोक्ताओं के हित में नहीं है, जिससे भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है।

 

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा –

 

“हमारी सरकार के समय बिजली पूरी और बिल आधा आता था। किसानों को लगभग मुफ्त बिजली दी जाती थी। आज बिजली आधी मिल रही है और बिल दुगुना-तिगुना आ रहा है। भाजपा सरकार गरीबों, किसानों और बेरोजगारों को लगातार परेशान कर रही है। अगर विष्णुदेव साय जी से सरकार नहीं संभल रही है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”

 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित –

पूर्व मंत्री व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व विधायक संत नेताम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष, शांतिलाल सुराना, झूमूकलाल दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

यदि आप चाहें तो इसी खबर का छोटा संस्करण बुलेटिन या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी तैयार किया जा सकता है।

 

यह रहा आपके समाचार का संशोधित और संतुलित संस्करण, जिसे आप प्रेस विज्ञप्ति, समाचार पत्र या सोशल मीडिया में उपयोग कर सकते हैं:

 

बिजली दरों में वृद्धि, कटौती व स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस ने किया बिजली दफ्तर का घेराव – ईडी की कार्यवाही के खिलाफ चक्काजाम कर जताया विरोध

कोंडागांव, 22 जुलाई – छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन तेज होता जा रहा है। लगातार बढ़ती बिजली दरों, अनियमित बिजली आपूर्ति, स्मार्ट मीटर थोपने और ईडी की कांग्रेस नेताओं पर की जा रही कथित द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

 

इस अवसर पर जिले भर से आए कांग्रेसजन कोंडागांव कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने प्रभु श्रीराम के जयघोष और बजरंगबली के आशीर्वाद के साथ रैली की शक्ल में बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया। रैली पुराना विश्रामगृह चौक होते हुए नगरघड़ी चौक से बिजली विभाग कार्यालय पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कार्यालय का घेराव किया।

 

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं व उनके परिजनों को प्रताड़ित करने की कथित कार्रवाई के विरोध में आर्थिक नाकाबंदी करते हुए चक्काजाम भी किया, जिससे घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

 

ज्ञापन सौंपा गया राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम

बाद में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बिजली बिल दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी को तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की योजना आम जनता, विशेषकर गरीब उपभोक्ताओं के हित में नहीं है, जिससे भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है।

 

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा –

 

“हमारी सरकार के समय बिजली पूरी और बिल आधा आता था। किसानों को लगभग मुफ्त बिजली दी जाती थी। आज बिजली आधी मिल रही है और बिल दुगुना-तिगुना आ रहा है। भाजपा सरकार गरीबों, किसानों और बेरोजगारों को लगातार परेशान कर रही है। अगर विष्णुदेव साय जी से सरकार नहीं संभल रही है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”

 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित –

पूर्व मंत्री व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व विधायक संत नेताम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष, शांतिलाल सुराना, झूमूकलाल दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Mohammad Akram

एमडी अकरम भारत संवाद न्यूज़ के बस्तर संभाग के इंचार्ज हैं. एमडी अकरम वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. एमडी अकरम पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!