
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
देश की सबसे बड़े संगठन करणी सेना परिवार के प्रमुख ठा श्री जीवन सिंह शेरपुर और संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र सिंह झाला के मार्ग दर्शन में ओर प्रदेश सचिव श्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया के नेतृत्व में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा और जिला संयोजक भीम सिंह बना द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ हरदा पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रावास में घुसकर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में जनजागरण यात्रा की शुरुवात की गई
प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनजागरण यात्रा की शुरुवात अरनिया कला, अलिसरिया जोड़, पोचानेर, हरूखेड़ी, खमलाय, कोलवा रोसला,कुमेर,बेरछा दातार, लसुलडिया मलक, कालापीपल आदि गावो में संपन्न हुई , नव नियुक्त हुए कालापिपल तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सिंह हरु खेड़ी के नेतृत्व में यात्रा का जगह जगह ग्रामीण जनों द्वारा पदाधिकारियों का स्वागत किया गया यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक हरदा में हमारे स्वाभिमान पर हुए लाठी चार्ज के दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं की जाती तब तक जिला अध्यक्ष और जिला संयोजक एवं अन्य पदाधिकारी होने वाले किसी प्रकार के स्वागत फुल मालाओं को स्वीकार नहीं करेंगे जनजागरण यात्रा शाजापुर जिले एवं तहसील के प्रत्येक गांव गांव के कोने-कोने तक पहुंचेगी और तब तक चलती रहेगी जब तक न्याय और सम्मान की जीत नही हो जाती।आज की इस यात्रा में सर्व समाज के लोग तहसील ओर जिले से पधारे करणी सैनिक उपस्थित थे