शाजापुर जिले के सरकारी स्कूल पी.वी. भदोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जहरीले सांप दिखाई दिया ।
19 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शनिवार को शाजापुर जिले के सरकारी स्कूल पी.वी. भदोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पढ़ाई के दौरान एक जहरीले सांप के दिखाई देने की खबर मिली। उस वक्त कक्षाओं में शिक्षक पढ़ा रहे थे और छात्र-छात्राएं मौजूद थे स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री एम. मुज़म्मिल सिद्दीक़ी ने तत्काल जनशिक्षक गोपाल कुम्भकार को लगाकर शाजापुर निवासी सर्प रेस्क्यू विशेषज्ञ श्री जितेंद्र मालवीय को फोन कर बुलाया। जितेंद्र मालवीय मौके पर कुछ ही समय में पहुंचे और अत्यंत सूझबूझ और साहस के साथ सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया उनकी इस तत्परता और बहादुरी की जनशिक्षक एवं स्कूल स्टाफ, शिक्षक गणऔर छात्रों ने हृदय से धन्यवाद दिया शाला के संस्था प्रधान श्री मति नेहा आर्य ने कहा कि यदि समय पर रेस्क्यू नहीं होता, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था जितेंद्र मालवीय शाजापुर जिले में सर्प रेस्क्यू के लिए प्रसिद्ध हैं और अब तक कई खतरनाक सर्पों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं। वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय है विद्यालय परिवार एवं स्थानीय समुदाय ने जितेंद्र मालवीय का आभार व्यक्त करते हुए उनके साहस और सेवा भावना को सलाम किया।