
बलिया/बेल्थरा रोड दिन प्रतिदिन बढ़ती सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी पहरेदारी के बावजूद अपराधी बेलगाम ही नज़र आ रहे हैं उनपर किसी भी कानूनी कार्रवाई का भय होता नहीं दिख रहा है
इसी तरह की दुस्साहसिक घटना चोरों द्वारा बुधवार 16 जुलाई को दिनदहाड़े बेल्थरा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में दोपहर को 2-3 बजे के बीच अंजाम दी गई जब स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी पत्नी के इलाज के लिए आए हुए सोनू कुमार निवासी मामपुर महदेवा ग्राम की स्प्लेंडर बाइक (UP60AN5020) को हौसला बुलंद अपराधियों ने दिनदहाड़े अस्पताल परिसर से चुरा लिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी आसपास के कई संस्थानों से मिला है,
घटना कैमरों में कै़द, फिर भी कोई सुराग नहीं
जिसके बाद पीड़ित से घटना की सूचना पाकर सीयर पुलिस चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव दलबल के साथ जांच में जुट गए, हालांकी अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है
घटना को लेकर आमजन में भय व्याप्त है व्यापारियों का कहना है कि अगर इसी तरह के हालात बने रहे तो लोगों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी अत: पुलिस को इस पर त्वरित व कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।