Uncategorized
वार्ड नंबर 15 से युवक लापता सोनू मेवाड़ा इन्द्र कालोनी आष्टा परिजन चिंतित — आप सभी से सहयोग की अपील
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान
आष्टा, 18 जुलाई 2025
वार्ड नंबर 15, इंदिरा कॉलोनी निवासी सोनू मेवाड़ा आज सुबह 4:00 बजे से लापता हैं। वह घर से यह कहकर निकले थे कि दुकान पर जा रहे हैं, लेकिन न तो वह दुकान पहुंचे और न ही अब तक घर लौटे हैं। परिवारजन अत्यंत चिंतित हैं और हर जगह उनकी तलाश कर रहे हैं।
परिजनों ने क्षेत्रवासियों और मित्रों से अपील की है कि यदि सोनू मेवाड़ा कहीं भी दिखाई दें या उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
📞 9399607652 (टिंकू जी, आष्टा)
परिवार का कहना है कि सोनू मेवाड़ा का इस प्रकार बिना बताए चले जाना असामान्य है, जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है। आसपास के लोगों से निवेदन है कि यदि किसी को भी कोई सूचना मिले तो तत्काल साझा करें।
आपका एक कॉल किसी परिवार को राहत दे सकता है। कृपया सहायता करें।