
सुशील चौहान
सिवनी: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के नशे से दूरी है जरुरी अभियान के तहत 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित होने वाले इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता व अति पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन मे एवं सी.एस.पी. सिवनी श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना डूण्डासिवनी पुलिस व्दारा अभियान प्रांरभ किया गया।
दिनांक 15.07.25 को थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेत्तृव मे जनता नगर चौक से ‘नशे से दूरी है जरुरी अभियान” प्रांरभ किया गया ग्राम के गणमान्य नागरिक, आमजन कि उपस्थिति मे अभियान के संबध मे जानकारी दी गई इस दौरान नशे के दुष्परिणामो से अवगत कराया गया एवं नशा मुक्ति से जुडी हेल्पलाईन नंबर 1933,14446 की जानकारी दी गई व अभियान को सफल बनाने के लिये अपील की गयी।
दिनांक 16.07.25 को उप. निरी. दामिनी हेडाउ के नेत्तृव मे संदीपिनी स्कूल डूण्डासिवनी मे स्कूली छात्र छात्राओ को नशे से दूर रहने व नशे से पीडित व्यक्तियो को नशा छोडने के लिए प्रेरित किया गया व शपथ दिलाई गयी ।
दिनांक 17.07.25 को सउनि संजय बघेल के नेत्तृव मे शासकीय आईटीआई शाला चुनाभट्टी मे अध्यनरत छात्रो को नशे से दूर रहने नशे के दुष्परिणामो से अवगत कराया गया व नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश हमारा सकंल्प दोहराया गया।
नोटः- डूण्डासिवनी पुलिस कि अपील ‘नशे से दूरी है जरूरी अभियान” से जुडकर समाज को नशा मुक्त बनाने मे सहयोग करे।