अनुभाग आष्टा अंतर्गत ” नशे से दूरी है जरूरी ” अभियान के अंतर्गत अनुभाग आष्टा पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत दिनांक 17 जुलाई 2025 को अनुभाग आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति सुनिता रावत के मार्गदर्शन में अनुभाग आष्टा के थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज द्वारा कस्बा आष्टा, अलीपुर, जावर, सिद्दीकगंज के स्कूल एवं कस्बा क्षैत्र में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अभियान के अंतर्गत दिशा दर्शन इंटरनेशनल स्कूल आष्टा, गर्वमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राम चाचरसी, मार्टिनेट हायर सेकेंडरी स्कूल अलीपुर, सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल जावर, गर्वमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल धुराड़ा कलां सिद्दीकगज मे छात्र/छात्राओं, शिक्षकगण एवं स्कूल स्टाफ को नशे के दुष्परिणामों , नशा मुक्त जीवन के लाभ एवं शार्ट फिल्म / वीडियो दिखाकर, पोस्टर वितरित कर, बैनर लगाकर एवं कस्बा क्षैत्र में रैली निकालकर नशे को सामाजिक बुराई के रूप में बताया गया तथा नशे से दूरी बनाने के लिये प्रेरित किया एवं हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी दी गयी और समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई । गुटखा, तम्बाकू, बीडी ,सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थो के विक्रेताओं को गुमटी एवं दुकान को स्कूल से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी गई ।
कार्यक्रम मे विघार्थी/ शिक्षकगण/ स्कूल स्टाफ, आमजन , पत्रकार बन्धु एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।