थाना पार्वती पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान — मार्टिनेट स्कूल अलीपुर में बच्चों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
अलीपुर, 17 जुलाई 2025 —
थाना पार्वती पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आज मार्टिनेट स्कूल, अलीपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे की बुराई से मुक्त कर एक स्वस्थ, जागरूक एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस स्टाफ ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि नशा केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार, पड़ोस व समाज में नशा पीड़ित लोगों को इस बुराई से बाहर निकलने में मदद करें।
इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रदेश और देश को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई।
विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापकगण ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक चेतना जागृत करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।