
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर जिले के ग्राम परसुला में जमीन विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक पुरुष सहित दो महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार शाम करीब 5 बजे घायल ईश्वर सिंह ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले चार से अधिक लोगों द्वारा पुरानी जमीन संबंधी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान ईश्वर सिंह के साथ-साथ उनके परिवार की दो महिलाएं भी घायल हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां तीनों का उपचार जारी है। मामले की शिकायत मोहन बड़ोदिया थाना पुलिस में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।