
नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का तीन दिवसीय दीक्षा कार्यक्रम आज से, आर्ट,कॉमर्स,साइंस एवं मैनेजमेंट के नए छात्रों की होगी दीक्षा,उपस्थिति होगी अनिवार्य
नई शिक्षा नीति,छात्रवृत्ति व सभी योजनाओं की जानकारी देंगे प्राध्यापक
छतरपुर,महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी,छतरपुर में नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में प्रवेशित बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीबीए प्रथम वर्ष तथा एमए,एमकॉम,एमएस-सी तथा एमबीए के प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का तीन दिवसीय दीक्षा कार्यक्रम(इंडक्शन प्रोग्राम) कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य में 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में सभी संकायों के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
मीडिया प्रभारी डा.सुमति प्रकाश जैन के मुताबिक इस महत्वपूर्ण दीक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य यूनिवर्सिटी में इस नए सत्र में सभी संकायों के स्नातक प्रथम वर्ष तथा पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी का परिचय, नई शिक्षा नीति,परीक्षा
प्रणाली,परियोजना कार्य,प्रोजेक्ट वर्क, छात्रवृत्ति,छात्र हितग्राही योजना, युवा उत्सव,एनसीसी, एनएसएस ,खेल गतिविधियां तथा अन्य छात्र हितैषी योजनाओं आदि की विस्तृत जानकारी तथा मार्गदर्शन देकर उनकी अन्य जिज्ञासाओं का समाधान करना है,ताकि आगे से वे अपनी पढ़ाई एवं सभी कार्य सुचारू ढंग से कर सकें।
डा. जैन ने बताया कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा आरएस सिसोदिया के संयोजन में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम के पहले दिन 17 जुलाई 25 को बी.ए.तथा एम.ए. (इतिहास, संस्कृत, दर्शनशास्त्र) के छात्रों की दीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक होगी। बी.एससी./एम.एससी. (गणित, भौतिकशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, स्थायनविज्ञान)के विद्यार्थियों की दीक्षा भी 17 जुलाई 25 को ही अपराह्न 01 से 03 बजे तक होगी।
दूसरे दिन बी.ए.एवं एम.ए. (राजनीतिविज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, समाजशास्त्र) के छात्र छात्राओं की दीक्षा 18 जुलाई 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक होगी।इसी प्रकार दीक्षारंभ के अंतर्गत बी.एस-सी. और एम.एस-सी. (प्राणीशास्त्र, माइक्रोबायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन) के विद्यार्थियों की दीक्षा 18 जुलाई .2025 को ही अपराह्न 01 से 03 तक होगी।
दीक्षारंभ के तीसरे एवं अंतिम दिन बी.ए. तथा एम.ए. (भूगोल, हिन्दी, संगीत, चित्रकला, उर्दू, मनोविज्ञान)के छात्रों की दीक्षा 19 जुलाई 25 को प्रातः10 से 12 बजे तक होगी।बी.एस-सी.,बीकॉम,एम.एस-सी. (वनस्पति विज्ञान, फॉरेन्सिक साइंस, कॉमर्स- बीबीए, एम.कॉम, एमबीए)के विद्यार्थियों की दीक्षा 19 जुलाई 2025, को अपराह्न 01 से 03 बजे तक चलेगी।
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव,अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डीसीडीसी,विभिन्न योजनाओं के प्रभारी प्राध्यापकों के साथ साथ संबंधित कक्षाओं के छात्र छात्राएं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।