
टाटामारी को प्लास्टिक मुक्त बनाने विशेष बैठक, हरेली पर होंगे सांस्कृतिक आयोजन
बैठक में सभी की सहमति से यह संकल्प लिया गया कि टाटामारी को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा।।
मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोण्डागांव
🌿 टाटामारी को प्लास्टिक मुक्त बनाने विशेष बैठक, हरेली पर होंगे सांस्कृतिक आयोजन
केशकाल, 14 जुलाई 2025।
पर्यटन स्थल टाटामारी में दिनांक 14 जुलाई को ईको पर्यटन समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वन मंडल अधिकारी श्रीमती दिव्या गौतम ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य टाटामारी को विकसित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाना रहा।
बैठक में संचार, कौशल विकास, प्रचार-प्रसार, आवक और व्यय सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रवेश एवं पार्किंग शुल्क में वृद्धि, सूचना पटल लगाने, साइकिलिंग, गेड़ी नृत्य, फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता और आगामी हरेली महोत्सव के भव्य आयोजन पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर उप वन मंडल अधिकारी श्रीमती सुषमा जे. नेताम, परिक्षेत्र अधिकारी श्री सेवकराम ठाकुर, ईको पर्यटन केंद्र प्रभारी श्री कमाल अहमद खान, टाटामारी में कार्यरत सभी स्व-सहायता समूहों के अध्यक्ष, सचिव, व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभी की सहमति से यह संकल्प लिया गया कि टाटामारी को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा।।