Uncategorized
आष्टा — श्री नवरत्न गजानंद मंडल, अष्टा ने वर्ष 2025-26 के लिए अपने नए अध्यक्ष की घोषणा करते हुए सुनील परमार (परमार प्रिंटर्स) को सर्वसम्मति से मंडल का अध्यक्ष घोषित किया। मंडल की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे — दलप्रसाद कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह (पूर्व पार्षद), भगीरथ कुशवाह (सेठ), शैलेन्द्र जैन, विनोद जायसवाल, कैलाश कुशवाह (मामा ), मुकेश पटेल, दिनेश, बल्मुकुंद कुशवाह, मुकेश बड़ला, राजेन्द्र विश्वकर्मा (माइकल), महेन्द्र ठाकुर, विजय टेलर, महेन्द्र सोनी, रवि कुशवाह, राकेश राठौर, बंटी महाडिक, बिल्लू सेन, मोंटू गोरी, राहुल कुशवाह, हिमांशु बड़ा, आनंद, लोकेश, हीरा, निखिल, गोलू, विवेक, ऋषि, राज सहित मंडल के सभी सक्रिय सदस्य।
नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि श्री सुनील परमार के नेतृत्व में मंडल सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।