
Uncategorized
करणी सेना परिवार के लोकेंद्र सिंह चावड़ा बने शाजापुर जिला उपाध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
12 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर। 9981757273
शाजापुर – देश के सबसे बड़े संगठन के करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर और संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला के मार्गदर्शन में एवं प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष सोनू बना सांपखेड़ा,ओर जिला संयोजक भीम सिंह बना डूंगरगांव के द्वारा शाजापुर जिला उपाध्यक्ष के लिए लोकेंद्र सिंह चावड़ा पतोली को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिला उपाध्यक्ष की नियुक्ति होने पर शहर में जश्न का माहौल बन गया, करणी सेना और सर्व समाज के द्वारा आतिश बाजी कर ढोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित की,