अलिराजपुर
जिला ब्यूरो
अब्दुल समद मकरानी
भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु 20 दिवसीय जागरूकता अभियान
अलीराजपुर 11 जुलाई 2025 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश के पालन में भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय गठित दल द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान अलीराजपुर के दाहोद नाका, चांदपुर नाक, राम देवजी मंदिर चौराहा आदि स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मोनिका बघेल द्वारा बताया गया की बाल भिक्षावृत्ति अभियान 01 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक चलाया जायेगा । 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे स्वयं या अपने परिवारों के साथ भिक्षावृत्ति करने, कूड़ा बीनने, श्रम करने, गरीबी और अन्य विपरीत पारिवारिक परिस्थितियों के कारण सड़क पर रहने वाले बच्चों के परिवार के सुदृढ़ीकरण , विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु बाल भिक्षावृत्ति अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में जिला स्तरीय दल के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे ।