
गुरु पूर्णिमा पर उमड़ा गुरु भक्तों का सैलाब, गुरु पूजन कर लिया आशीर्वाद
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
चिराखान – गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरूवार को शबरीधाम, गुरू आश्रम एवं उण्डेश्वर महादेव तीर्थ में हजारों श्रद्धालु उमड़े। यहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई उण्डेशवर तीर्थ में सुबह से भक्तों का आना शुरू हो गया था ब्रह्मलीन संत गलाजी महाराज के आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही गुरुभक्तों की भीड़ आश्रम में उमड़ी आश्रम से श्रद्धालुगण ब्रह्मलीन संत गलाजी महाराज के आश्रम मे अम्बाराम जी महाराज के सान्निध्य में नवनिर्मित आश्रम में गुरु आश्रम समिति द्वारा अमृतवाणी कीर्तन भजन का आयोजन किया गया जिसमे सेमलखेडी, दसई, खिलेडी, फुलेडी, हनुमंतिया, पदमपुरा, चिराखान, चोटियां बालोद,जयंती माता, बोला, बिड,कांटानेश ,दुदीदेवली, कचनारिया, बोदली, नरसिंह देवला, कपास्थल, पाना,टान्डा खेड़ा, किशनपुरा, मानपुरा, सारंगी, पेटलावद,चंदोडीया, चुनियागढी, शेरगढ़, आहु, गरडावद, लबरावदा, चिकल्या, देदला, कोटडा, फुलकीपाडा, रेतीखोदरा, बिछिया, बड़ोदिया, गुमानपुरा, सरदारपुर, रिंगनोद, हातोद, मिंडा, आदि गांवो की भजन मंडलियो द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी गई।भक्तो द्वारा पुष्पांजलि एवं व्यास पूजा की गई रात्रि में गुरु वंदना एवं गुरु आरती की गई एवं भंडारे का आयोजन किया गया यहां धार, झाबुआ, इंदौर रतलाम एवं उज्जैन जिलों से भी श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर इस पवित्र महोत्सव को मनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे एवं गुरु भक्तों ने गुरु चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया ब्रह्मलीन संत गलाजी महाराज के चित्र की पुजा की गई इसके बाद गुरु पाद पूजन एवं व्यास पूजन हुआ इसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने गुरु पूजन कर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की
इस अवसर पर चिराखान सरपंच कालुराम जी भाभर,मांगीलाल भाभर,बिजल भगत ,शंकर भगत,गंगाराम भगत,भेरु भगत ,अमरसिह भगत,रामाजी भगत,पुना जी भगत देवली ,मयाराम भगत,मांगु जी भगत सहित सैकड़ो गुरुभक्त उपस्थित थे