
खंडवा विधायक श्री दादाजी श्रृद्धा संगम निशान यात्रा के माध्यम से संतों का आशीर्वाद लेकर पहुंची दादाजी धाम,
चार धार्मिक स्थानों से निकली निशान यात्रा शाम बजे अनाज मंडी मैं हुआ समागम,
खंडवा।। दादाजी की नगरी खंडवा दादाजी के नाम स्मरण से गूंज रही है। चारों ओर भजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहर जी का नाम का स्मरण करते हुए बैंड बाजो के साथ शहर के साथ ही देश भर के श्रद्धालु दादाजी की भक्ति धार्मिक उत्साह के साथ दादाजी धाम पहुंचकर निशान अर्पित कर रहे हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दादाजी धाम पर मुख्य रूप से 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। पूरे देश भर से लाखों दादाजी भक्त दादाजी के चरणों में नमन करने पहुंचेंगें।खण्डवा विधानसभा क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति-उन्नति के लिए 9 जुलाई बुधवार को गुरुगादी श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मगीर महाराज मंदिर से खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे दादाजी भक्तों के साथ आशीर्वाद लेकर श्री श्री 1008 श्री दादाजी धूनीवाले दरबार पहुंचकर निशान अर्पित कर माता टीका क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए धुनी माई में आहुति पेश की के लिए,
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि
9 जुलाई बुधवार प्रातः 8:00 बजे से
ब्रह्मगीर महाराज गुरुगादी से निशान यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम अमलपुरा,
भावसिंहपुरा चौराहा ग्राम रुधी,
जूनापानी, केंद्रीय विद्यालय,
पंडित दिनदयाल उपाध्याय चौराहा,
महाराणा प्रताप चौराहा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय इंद्रा चौक चौराहा,
बॉम्बे बाजार,नगर निगम चौराहा,
देवनारायण चौक, पुरानी अनाज मंडी शाम 5 बजे पहुंची, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चार अन्य धार्मिक स्थानों से कावेश्वर कुंड से निकलने वाली निशान यात्रा , सूरजकुंड से निकलने वाली निशान यात्रा, रामेश्वर कुंड से निकलने वाली निशान यात्रा,पदमकुंड से निकलने वाली निशान यात्रा, भीमकुंड से निकलने वाली निशान यात्रा का संगम पुरानी अनाज मंडी मैं हुआ। जहां संतो का मार्गदर्शन एवं धर्मसभा होने के पश्चात् खंडवा विधायक कंचन मुकेश तन्वी विधायक प्रतिनिधि मुकेश अपने पूरे परिवार एवं हजारों की संख्या में निशान यात्रा में सम्मिलित दादाजी भक्ति दादाजी धाम दर्शन करने पहुंचे। विधायक कंचन मुकेश तनवा ने कहा कि हम सब पर दादाजी धूनी वाले का आशीर्वाद है मुझ पर भी दादाजी की कृपा बनी हुई है हर्ष का विषय है कि दादाजी भक्तों की कामना मंदिर निर्माण की अब पूर्ण होने जा रहा है शीघ्र ही भव्य पांचवा धाम मंदिर दादाजी धाम पर बनने जा रहा है। निशान यात्रा में पैदल चलकर हमें ऊर्जा प्राप्त होती है। आज पूरे परिवार के साथ दादाजी भक्तों ने पैदल चलकर दादा जी को निशान अर्पित किए। मैं स्वयं ब्रह्म गिर गादी से से पैदल चलकर आई। एवं कामेश्वर के साथ चारों कुंड से भी दादाजी भक्त निशान लेकर खंडवा पहुंचे। धार्मिक प्राचीन कुंडो से यात्रा निकालने का उपदेश यह है कि इन प्राचीन धरोहरों को हमें बचाना है मैंने रामेश्वर कुंड एवं पदम कुंड के लिए लाखों रुपए की राशि विधायक नीधी से स्वीकृत की है जिससे यह कुंड भव्यता प्राप्त करेंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अनाज मंडी में आयोजित जीत धर्म सभा में बाबा दुर्गा दुर्गानंद, विभुजी महाराज, अर्जुन गिरी, सीताराम गिरी ने भी गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाया और विधायक को निशान यात्रा के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। पंडित शैलेंद्र पांडे ने दादाजी एवं निशान का पूजन करवाया। सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ पूरा परिवार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, राजेश तिवारी, मंगल यादव, सुनील जैन, राजपाल चौहान, लोकेंद्र गौड़, मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव श्याम फुल माली, हरीश सेन, स्नेहा पाराशर ममता बोरसे रक्षा प्रजापति शारदा तांदले,भावेश बिल्लौरै, चंद्रेश पचोरी, अनिल भगत, यशदीप चोरे, प्रशांत मिश्रा, संदेश गुप्ता, नानूराम मांडले, राजपाल राठौर, दिनकर देशमुख, मुकेश पाल बलदेव मोर्य अशोक पटेल राहुल मंडवाल देवा भावसार, सहित बड़ी संख्या में दादाजी भक्त उपस्थित थे। धर्म सभा में निशान यात्रा की प्रस्तुति यात्रा संयोजक लोकेंद्र गोड ने दी एवं संचालन यशदीप चौरे ने किया।