
धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहें विशेष अभियान में, आबकारी वृत कुक्षी में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही कर
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), एवं 34 (2) के 06 प्रकरण दर्ज किए
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
कुक्षी, (धार) – दिनांक 09/07/2025 को धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार राजनारायण सोनी सर के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त कुक्षी के आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर एवं स्टाफ द्वारा सुसारी,उदासबयड़ी, हैलादड लोनी,कुक्षी आदि स्थानों पर गश्त दबिश कर
2200 किलोग्राम महुआ लहान एवं 120 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा
बरामद एवं जप्त कर
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 05 प्रकरण एवं 34 (2) के तहत 01 प्रकरण कायम किया गया
कुल जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 238000/ रुपए आंकी गई है
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक नारायण सिंह भवलकर, रतना अम्लीयार और श्रीमती राजश्री का विशेष सहयोग रहा