
*जनसुनवाई का आयोजन हुआ ।*
जिला ब्यूरो चीफ
अब्दुल समद मकरानी
*जनसुनवाई का आयोजन हुआ ।*
*अलीराजपुर 08 जुलाई 2025 ।* प्रति मंगलवार की भांति जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री जी पी अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया । इस जनसुनवाई में दिनेश पिता डुंगरिया अवास्या निवासी सिरखड़ी बड़ी तहसील सोण्डवा ने आवेदन दिया की मेरी दिवंगत पत्नी की कृषि कार्य के दौरान अचानक सांप के काटने से अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। परंतु मुझे आज दिनांक तक शासन की ओर से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत नहीं की गई । मेरे 02 पुत्र एवं 01 पुत्री है जिनका भरण पोषण मैं मजदूरी करके करता हूँ मुझे शासन की योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जाए ।
उक्त आवेदन को तहसीलदार को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसी तरह जमीनी विवाद, भूमि का सीमांकन , प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ दिलवाने ,जमीन कब्जा , सम्बल योजना का लाभ दिलाने आदि से संबंधित कुल 25 आवेदन पत्र प्राप्त हुए उन्हें संबंधित विभाग को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । इस दौरान समस्त विभाग के प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे।