
*भाजपा जनों ने मनाया डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती*
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
*भाजपा जनों ने मनाया डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती*
तिलक राम पटेल/ भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
सरायपाली – सरायपाली विधानसभा के भाजपा मंडल केदुवां के ग्राम रिसेकेला में डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाया गया। सबसे पहले अतिथियों द्वारा डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता प्रमोद सागर ने डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी के संदर्भ में सारगर्भित शब्दों से अवगत कराते हुए कहा कि डां. मुखर्जी जी प्रखर राष्ट्रवादी, महान शिक्षाविद्, चिंतक व विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डां. मुखर्जी जी को कोटि-कोटि नमन, वंदन किया और कहा कि उनका जीवन देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए सदैव समर्पित रहा। एक देश में “दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहींं चलेंगे” का उद्घोष करने वाले देश के महान सपूत के पावन चरणों में पुन: श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डां. मुखर्जी की जीवनी का सारगर्भित शब्दों से उल्लेख किया।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रकृति संरक्षण व जलवायु को संतुलित करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा मंडल केदुवां के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण लगाकर उसे संरक्षित रखने का संकल्प ले रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा मंडल केदुवां के कृषि साख सहकारी समिति रिसेकेला में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भाजपा मंडल केदुवां के मंडल अध्यक्ष दण्डधर साव एवं प्राधिकृत अध्यक्ष नेपाल राम साहू के नेतृत्व में मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता प्रमोद सागर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय हिन्दू जागरूक संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बंशीधर साहू, कोमल नायक, हेतराम पटेल, रवि चौहान उपस्थित रहे। जिसमें लालकुमार पटेल, बसंत पटेल, जयप्रकाश चौधरी, किरती कुमार पटेल, चित्रसेन साव, टिकेश्वर पटेल, शत्रुघन, आत्माराम, नेहरू पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां धान खरीदी केंद्र में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार वृक्ष लगाते हुए उसे संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर किसानों को प्रेरित करते हुए प्रमोद सागर ने वृक्षारोपण के फायदा को बताते हुए आम जन से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु अपील किया पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने हेतु किसानो का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमें कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुरोतीलाल लकड़ा एवं आभार व्यक्त मंडल महामंत्री प्रमोद पटेल ने किया!