
मोहर्रम की दसवीं पर ताजियों का निकला भव्य जुलूस, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ आयोजन। बड़वाह। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
मोहर्रम की दसवीं पर ताजियों का निकला भव्य जुलूस,
सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ आयोजन।
बड़वाह। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की दसवीं पर मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को परंपरागत ताजियों का भव्य जुलूस निकाला गया। सुबह 9 बजे नमाज के बाद इकबाल चौक पर ताजियों का एकत्रीकरण शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे से जुलूस का विधिवत संचालन आरंभ हुआ।
सबसे आगे मुस्लिम अंजुमन कमेटी का ताजिया था, जिसके पीछे लगभग 35 छोटे-बड़े ताजिए कतारबद्ध होकर नगर भ्रमण को निकले। विभिन्न स्थानों पर समाजजनों ने लोभान चढ़ाया तथा ताजियों का दीदार करने बड़ी संख्या में मन्नतधारी इकबाल चौक पहुंचे।
इकबाल चौक से आगे बढ़ते हुए जुलूस मौलाना आजाद मार्ग, जाट मोहल्ला होते हुए इंदौर-खंडवा मुख्य मार्ग पहुंचा। इस मार्ग पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली। विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं व नागरिकों ने ताजियों पर पुष्पवर्षा की और मुस्लिम सदर का पुष्पहार से अभिनंदन किया।
ताजियों का यह कारवां मेन चौराहा एमजी रोड होते हुए पुनः इकबाल चौक पहुंचा। पूरा आयोजन सौहार्द्रपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मार्गभर प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
रात्रि 10 बजे एक बार फिर ताजिए रंग-बिरंगी रोशनी के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सोमवार को सभी ताजियों का विसर्जन फॉरेस्ट रुद्राक्ष रेस्ट हाउस के पीछे स्थित कर्बला में संपन्न होगा।
इस दौरान एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल,एसडीएम सत्यनारायण दर्रे, एसडीओपी अर्चना रावत, टीआई बलराम सिंह राठौर, तहसीलदार शिवराम कनासे सहित संपूर्ण प्रशासनिक अमला मार्ग पर मुस्तैदी से तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था में 50 से अधिक पुलिसकर्मी, नगर सुरक्षा समिति सदस्य, कोटवार एवं पटवारी अपनी जिम्मेदारियाँ निभाते नजर आए।