
Uncategorized
मंदसौर में 5 जुलाई SP कार्यालय घेराव को लेकर प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया ने वीडियो जारी कर जिलेवासियों से अपील की
4 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर – करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर पर लगे झूठे मुकदमों के खिलाफ मध्यप्रदेश के मंदसौर में 5 जुलाई SP कार्यालय घेराव को लेकर प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया ने शाजापुर जिले के समस्त करणी सैनिक एवं सर्व समाज से आंदोलन में शामिल होने के लिए की शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक वीडियो जारी कर अपील की