Uncategorized

अमृत हरित महाअभियान अंतर्गत धार जिले वृहद पौधारोपण की तैयारी, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए निर्देश

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

धार जिले में अमृत हरित महाअभियान’ के अंतर्गत वृहत स्तर पर पौधारोपण अभियान को प्रभावी बनाने हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को लक्ष्य अनुरूप पौधारोपण की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि संबंधित विभाग सर्वप्रथम स्थान, भूमि और पौधों का चयन करें और विभागीय बजट अथवा सीएसआर एवं जनभागीदारी मद से नियमानुसार पौधे क्रय करें पौधों के चयन में फलदार, छायादार, औषधीय और सजावटी प्रजातियाँ सम्मिलित हों। साथ ही, ‘मेरी लाइफ पोर्टल’ पर पौधारोपण की फोटो अपलोड करना और साप्ताहिक रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से की जाए विभागवार रिपोर्ट सहायक कलेक्टर नवकिरण कौर और जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजी जाए

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने बताया कि पंचायत विभाग को 1.50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है नरेगा और उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों में पर्याप्त पौधे उपलब्ध हैं और एनआरएलएम के माध्यम से नदियों के तटों और चयनित स्थलों पर रोपण की योजना बनाई गई है

नगर पालिका धार ने 47,000 के लक्ष्य में से 5 जुलाई को 5,000 पौधे और 24 जुलाई हरियाली अमावस्या पर वृहत पौधारोपण का कार्यक्रम तय किया है वहीं पीथमपुर में 20,000 पौधे लगाए जा चुके हैं और 3 लाख पौधों के लिए वन विभाग को पत्र भेजा गया है मनावर में 10,000 के लक्ष्य में से अब तक 4,000 पौधे लगाए गए हैं। बदनावर और धामनोद में क्रमशः 700 और 500 पौधे रोपे गए हैं कलेक्टर ने धामनोद के कालोनाइज़र और वेलफेयर एसोसिएशनों को भी अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए

औद्योगिक क्षेत्रों में एमपीआईडीसी को 1.4 लाख पौधों के लक्ष्य हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं खनिज विभाग को पीथमपुर में अपने लक्ष्य में वृद्धि करने हेतु कहा गया है एमएसएमई विभाग की तैयारी अधूरी पाए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए बैठक में गैरहाजिर रहने पर जिला प्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केंद्र और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए

समीक्षा में वन, उद्यानिकी, शिक्षा, आयुष, खाद्य, सहकारिता, चिकित्सा, पशुपालन, लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों ने अपने लक्ष्य अनुरूप पौधारोपण की तैयारी पूर्ण होने की जानकारी दी और ‘मेरी लाइफ पोर्टल’ पर फोटो अपलोड की कार्यवाही किए जाने की पुष्टि की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!