
नगर वन बड़वाह में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण, में न्यायाधीशों एवं विद्यार्थियों ने उठाया हरियाली का संकल्प।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
नगर वन बड़वाह में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण, में न्यायाधीशों एवं विद्यार्थियों ने उठाया हरियाली का संकल्प।
बड़वाह, 3 जुलाई 2025 — “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के अंतर्गत आज नगर वन बड़वाह में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों, स्कूल प्रबंधन, विद्यार्थियों और परा लीगल वॉलंटियर की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर श्री अनुराग तिवारी, वन मंडल अधिकारी बड़वाह तथा श्री विजय गुप्ता, उप वन मंडल अधिकारी बड़वाह की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री श्वेता गोयल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना मालवीय, नाजिर श्री प्रदीप पाराशर एवं ग्रेस हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री भूपेन्द्र सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय के लगभग 25 विद्यार्थियों ने रेंजर श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में नगर वन परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान बच्चों ने नगर वन का भ्रमण भी किया, जिसमें उन्होंने वॉच टॉवर, कमल तालाब एवं प्राकृतिक झरने का अवलोकन किया और साइक्लिंग का आनंद भी लिया।
परालीगल वालंटियर श्रीमती दीपमाला शर्मा ने भी इस अभियान में सहभागिता निभाते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” पौधा रोपित किया। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर श्री नरेंद्र सिंह मंडलोई, श्री हरिसिंह सिसोदिया, श्री अरविंद सेंगर एवं श्री जीतू सागर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव भी जागृत करता है।