
Uncategorized
आवारा कुत्तों ने गोवंश किया गंभीर रूप से घायल गौरक्षा सेना गौसेवा समिति शाजापुर के सदस्य तुरंत मौके पहुंचे ।
2 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर के डासी रोड पर बने नाले पर श्री गणेश मंदिर के पास रात्रि में कुछ आवारा कुत्तों द्वारा एक नन्हे गोवंश को शिकार बनाया गया जिसमें गोवंश गंभीर रूप से घायल होगया सुबह रहवासियों ने गोवंश को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत गौरक्षा सेना गौसेवा समिति के सदस्य को सूचना दी सूचना मिलते हैं गौरक्षा सेना गौसेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और गोवंश का मौके पर प्राथमिक उपचार किया किंतु गोवंश को इतना गंभीर घायल देख कर लगा कि गोवंश का बचना संभव नहीं है लेकिन कुत्तों द्वारा फिर से गोवंश को कोई नुकसान ना हो इस लिए लोडिंग वाहन से गोवंश को गौ उपचार केंद्र कांजी हाउस लाया गया जहां गोवंश उचित उपचार किया गया।