
भू माफिया कमल प्रकाश ने किया तीन लाख पच्चास हजार की विधवा असहाय वृद्धा उषा देवी से जमीन के नाम पर ठगी।
भू माफिया कमल प्रकाश ने किया तीन लाख पच्चास हजार की विधवा असहाय वृद्धा उषा देवी से जमीन के नाम पर ठगी।
खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से है जहां पर भू माफिया कमल प्रकाश पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पठान टोला पुरानी बस्ती का रहने वाला है इसने एक विधवा वृद्धा उषा देवी से 350000 रुपए जमीन के नाम पर ठगी की। वृद्धा उषा देवी ने बताया कि मैं किसी तरह से मेहनत करके कुछ रुपए इकट्ठा किए थे और उस रुपए से मैं एक जमीन खरीदना चाहती थी मेरी इस इच्छा को कमल प्रकाश ने जब जाना तो उसने अपनी एक जमीन बेचने का प्रस्ताव मेरे सामने रखते हुए भूमि ग्राम महुदर थाना पुरानी बस्ती की बताएं कमल प्रकाश ने हमको बताया जमीन हर प्रकार से पाक साफ है और हमें यह भी विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार का मुआयना आदि कराने की आवश्यकता नहीं है मैंने उसकी बातों पर विश्वास करके ₹350000 देकर जमीन का बैनामा बिना जांच कराए दिनांक 10 मार्च 2018 को करा लिया उषा देवी ने बताया कि मेरे पास और पैसा ना होने के कारण मैंने जमीन पर उस समय निर्माण कार्य नहीं करा सकी इधर दिनांक 16 से 2025 को जब मैं अपनी जमीन पर बाउंड्री कराने हेतु निर्माण के लिए गई तो सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू ,प्रेम प्रकाश, जीत प्रकाश, दीप प्रकाश पुत्र कृष्ण कुमार के साथ कमल प्रकाश भूमि पर निर्माण करने से रोकने लगा और हमें मारा पीटा उसने कहा कि तुम्हें जान से मार देंगे उन्होंने कहा कि जमीन के पैसे को भूल जाओ कमल प्रकाश ने तो पहले से ही किसी दूसरे को यह जमीन बेच दी थी। जिसको लेकर उषा देवी ने बताया कि मैं बहुत परेशान हूं और मैं कई जगह गई लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए आज हम बस्ती कप्तान के पास आई हूं और उनको एक तहरीर दिया है अब ऐसे में ये महिला किसके पास जाए और अपनी गुहार लगाए।