
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर 9981757273
करणी सेना परिवार के अमन सिंह पंवार बने शाजापुर महानगर अध्यक्ष देश के सबसे बड़े संगठन के करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर साहब श्री जीवन सिंह शेरपुर और संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र सिंह झाला के मार्गदर्शन में एवं प्रदेश सचिव श्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष सोनू बना सांपखेड़ा,ओर जिला संयोजक भीम सिंह बना डूंगरगांव के द्वारा शाजापुर महानगर अध्यक्ष के लिए अमन सिंह पंवार गिरवर को नियुक्त किया गया,
महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति होने पर शहर में जश्न का माहौल बन गया, करणी सेना और सर्व समाज के द्वारा आतिश बाजी कर ढोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित की