
*पिरदा में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव और साइकिल वितरण समारोह*
संवाददाता तिलक राम पटेल
संवाददाता/ तिलक राम पटेल /भारत संवाद टीवी न्यूज़
*पिरदा में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव और साइकिल वितरण समारोह*
पिथौरा- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/इंग्लिश माध्यम विद्यालय पिरदा में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष उषा पुरूषोत्तम धृतलहरे कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सीमा लोकेश नायक, जनपद सदस्य सुशीला अम्बु पटेल, विधायक प्रतिनिधि हरप्रसाद पटेल, जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी विधायक निज सचिव नरेन्द्र बोरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान,जनपद सदस्य दिनेश अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक पूर्व बी आर सी एफ ए नंद शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष इंदल बरिहा, सरपंच ग्राम पंचायत पिरदा रंजन भोई, सरपंच भरतलाल पटेल उपसरपंच मनोज पटेल, पहरिकेश भोई ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर अतिथियों द्वारा स्वागत कर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओ को पुस्तक दिया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे ने नवप्रवेशी बच्चो को बधाई देते हुवे कहा की यह प्रवेश उत्सव उत्सव बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा की मोबाइल के कारण आज की पीढ़ी बहुत भ्रमित हो रही है इसलिये हमे किताबों से दोस्ती करनी चाहिये और पूरा फोकस पढ़ाई में होना चाहिये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल ने भी प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुवे कहा की आप सब बच्चे देश का भविष्य है शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा है आप सब पूरी तन्मयता के साथ शिक्षा ग्रहण करे। विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि सफल जीवन के लिए शिक्षा का होना बहुत आवश्यक है विशिष्ठ अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने कहा की यह प्रवेश उत्सव आप सब का पहला पड़ाव है आज से आप सबके भविष्य का निर्माण होना प्रारंभ हो रहा है।विधायक प्रतिनिधि हरप्रसाद अम्बू पटेल ने नवप्रवेशी बच्चों को बाधाई देते हुवे कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर वो काम कर रही जिससे शिक्षा का क्षेत्र मजबूत और सुदृढ़ हो। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक व बसना विधायक के निज सचिव नरेंद्र बोरे ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का स्वागत भाषण बी आर सी नरेश पटेल ने दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन लोरिश कुमार ने किया व आभार प्रदर्शन प्राचार्य तरुण पटेल ने किया।
उत्बोधन पश्चात कक्षा नौवीं की 62 छात्राओं नि:शुल्क सरस्वती साईकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया। अतिथियों ने मेरिट छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें हिन्दी माध्यम से बारहवीं में प्रथम कु.रिनिता बरिहा, कु. सलीना प्रधान एवं कु.विशाखा बरिहा दसवीं में अंजलि निर्मलकर,रिग्मा यादव, मिनाक्षी सोम, आठवीं में कविता साहू, दामिनी बरिहा,लेलिमा पटेल, इंग्लिश माध्यम से बारहवीं में आहना ग्वाल,अस्मी कलेत, दसवीं में संगीता प्रधान,नूतन पटेल,देवेश कुमार पटेल, आठवीं में आदर्श भोई, महेश पटेल, कुणाल ठाकुर, पांचवीं में सुनैना भोई, ईशा पटेल, लक्ष्य राज साहू को सम्मानित किया गया। वहीं क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय एवं संभागीय प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले अमीश लारेंस,अनी कलेत, विशाल पटेल, अस्मी कलेत, अतुल्य नन्द, रॉबिन जॉयस,हर्ष राजचरण और अबशालोम बॉबी कुमार,कु. मनीषा राणा,कु.पल्लवी कैवर्त्य को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पुरूषोत्तम धृतलहरे ने विद्यालय के विकास के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा किया। वहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा लोकेश नायक ने रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख रुपए की घोषणा किया।।इस अवसर पर विकास खण्ड के विभिन्न संकुलों के समन्वयक गण और अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेजेस पिरदा के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।