
ब्रेकिंग न्यूज
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी के समीप खेत में बने कुएं में एक जंगली बिल्ली कूद गया जिसे देख आसपास के ग्रामीण की भीड़ कुएं पर लग गई एवं जंगली बिल्ली को शेर का बच्चा समझ कर सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं रेस्क्यू शुरू कर दिया है बता दे की वन विभाग रेंजर अशोक बघेल ने बताया कि रेस्क्यू जारी है यह शेर का बच्चा नहीं जंगली बिल्ली है जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है करीब 3 घंटे तक जंगली बिल्ली को ग्रामीण शेर का बच्चा समझ कर भीड़ लग गई मामले में मौके पर पहुंचे एवं जंगली बिल्ली का रेस्क्यू जारी कर दिया है..