Uncategorized

क्राइम ब्रांच के नाम से काॅल कर कहा तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, ठगों ने काॅल 22 हजार रुपए लिए ठग, सलवा में व्यक्ति हुआ साइबर अरेस्ट का शिकार

अलग-अलग खातों में राशि डलवाने के लिए, तीन दिन तक ठगों ने किए कॉल

 

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

सलवा ,संदला – साइबर क्राइम अपराधियों ने ठगी के लिए नया तरीका शुरू कर दिया है
साइबर अरेस्ट की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है लोगों को डरा धमका कर पैसे ऐठे जा रहे हैं ऐसा ही सरदारपुर तहसील के मामला गांव सलवा में हुआ गांव सलवा के हिम्मत सिंह पिता भगवान सिंह राठौर के अनजान नंबर पर कॉल आया और कहा कि मैं क्राइम ब्रांच से बात कर रहा हूं तुम्हारे ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई है ऐसा बता कर डराया धमकाया और बदले में पैसों की मांग की फिर मेरा नंबर दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया पहले 7000₹ की मांग की और अगले दिन फिर फोन आया उसमें 25000 ₹की मांग की उसके बाद तीसरे दिन फिर फोन आया और पैसों की मांग बढ़कर 35000₹ पहुंच गई इस बीच में ने 22000 ₹ रुपए से ज्यादा राशि का भुगतान कर दिया गया जिन नंबरों से कॉल आया वह नंबर इस प्रकार है 7991677641, 7459804396 एवं जीन नंबर से मुझे व्हाट्सएप पर चैट किया गया और भुगतान के लिए क्यु आर कोड दिया गया वह नंबर 8528 589 129 है इन नंबरों से मुझे भुगतान करवाया गया और डराया धमकाया गया जब इसकी जानकारी मेने वी पी सिंह राठौर को दी यह वही है जिसने कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख जीते थे उनको इस घटना के बारे में बताएं तो उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा दी और राजोद थाने पर जाकर आवेदन दिया गया जिसकी प्रति संलग्न कर रहा हूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!