E-Paperटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशधर्मबिहारयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

मोहर्रम के मद्देनज़र बुलाई गई शांति समिति की बैठक

बेल्थरा रोड की सीयर पुलिस चौकी में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

बलिया:  बेल्थरा रोड के सीयर पुलिस चौकी पर बृहस्पतिवार की शाम 6:00 बजे मोहर्रम के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए एसडीएम बेल्थरा रोड श्री अखिलेश कुमार यादव के द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता स्वयं एसडीएम अखिलेश कुमार यादव कर रहे थे जबकि उनके साथ में उभांव थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह व बिजली विभाग के अवर अभियंता तथा तहसील बार काउंसिल के अध्यक्ष शौकत अली भी मौजूद थे

बैठक में आए हुए समस्त ताज़ियादारों और आम जन से एसडीएम व थानध्यक्ष ने मोहर्रम के जुलूस व ताज़िए के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के बारे में जानकारी ली तथा उसके तत्काल निपटान का आश्वासन दिया

मौके पर ग्राम मोलनापुर और ननौरा में सफाई व बिजली के तार से संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने तत्काल फोन के जरिए उसका समाधान करने का आदेश दिया
अधिकतर जगहों पर बिजली विभाग के तार नीचे होने और सफाई से संबंधित समस्याएं ही जानकारी में आईं जिसके तत्काल समाधान के लिए एसडीएम महोदय ने आश्वस्त किया और मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
ज्ञात हो कि 10 दिन चलने वाले मोहर्रम के पर्व में बेल्थरा रोड क्षेत्र के अंतर्गत 36 जुलूस व 67 ताज़िए निकाले जाते हैं जिसके लिए पूरी शांति व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शांति व्यवस्था कायम रखने और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया
इसके साथ ही अधिकारी द्वय ने लोगों से यह अपील भी की
कि किसी भी तरह के वाद विवाद की दशा में तत्काल उन्हें सूचना दी जाए जिससे कि मौके पर ही विवाद का समाधान किया जा सके जबकि किसी भी आपत्तिजनक कार्य पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी
साथ ही नए बच्चों के लिए अपने बड़े बुजुर्गों से सीख लेकर रीति-रिवाज के अनुसार ही पर्व को मनाने की नसीहत भी दी

oppo_2

बैठक में अहमद रजा़ एडवोकेट सुभासपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आतिफ जमील सभासद परवेज़ हमजा़ उर्फ गुड्डू सभासद दानिश आफताब सभासद मोहम्मद सद्दाम सभासद निलेश दीपू मोहम्मद नैयर कुंडैल के ताज़ियादार मोहम्मद वसी पुर्व प्रधान अब्दुल रहमान  सहित क्षेत्र के सैकड़ो से सभ्रांत लोग मौजूद रहे ।

MOIN ANJUM

लेखक “भारत संवाद” समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के लिये ज़िला बलिया (उ०प्र०) के अधिकृत ब्यूरो चीफ़ हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!