Uncategorizedछत्तीसगढ़

**मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सुखीपाली में भाजपा मंडल पिथौरा द्वारा चौपाल का आयोजन**

संवाददाता तिलक राम पटेल

संवाददाता/ तिलक राम पटेल/ भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल

**मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सुखीपाली में भाजपा मंडल पिथौरा द्वारा चौपाल का आयोजन**

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की उपलब्धियों की हुई चर्चा

 

पिथौरा (विशेष प्रतिनिधि)। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा मंडल पिथौरा द्वारा ग्राम सुखीपाली में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और ऐतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत भवन के सामने बने मंच पर किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने स्वागत भाषण से किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।” उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप अग्रवाल ने मोदी सरकार द्वारा आर्थिक, रक्षा, विदेश नीति और डिजिटल इंडिया जैसे क्षेत्रों में किए गए ऐतिहासिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि देश आज ‘विकास और विश्वास’ की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

 

जिला महामंत्री (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) दुलीकेशन साहू ने पिछड़े वर्गों के हित में चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, स्किल इंडिया मिशन, छात्रवृत्ति, रोजगार सहायता केंद्र आदि का उल्लेख किया।

 

प्रेम प्रधान, सुधीर प्रधान और शिवचरण नायक ने ग्राम स्तर पर हुए विकास कार्यों की जानकारी दी—जैसे सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, सीसीटीवी कैमरे, महिला स्व-सहायता समूहों का गठन और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार।

 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थिति में रहे —

आशीष शर्मा, कुलदीप अग्रवाल, दुलीकेशन साहू, सुधीर प्रधान, प्रेम शंकर प्रधान, कन्हैया प्रधान, शिवचरण नायक, हरिहर बर्मी, परशुराम पटेल, मालिकराम पटेल, आलेख पटेल, निर्मल सेठ, राजेश साहू, सुरेंद्र सेठ, वीरेंद्र कहरी, संजय प्रधान, चंद्रमणि प्रधान, भागवत साहू, शंभु शंकर प्रधान, प्रहलाद प्रधान, शेष कुमार प्रधान, नंदकुमार प्रधान, नरोत्तम प्रधान, संकल्पना प्रधान, सुलेजा बधाई, कविता दास, सरोजिनी बधाई, आकाश प्रधान, मानो प्रधान, गंगाबाई, सुखवंती नंद, सुदामा बधाई, अशोक प्रधान, सीताराम यादव, मनोहर पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण।

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने चौपाल को सिर्फ योजनाओं की जानकारी का मंच नहीं, बल्कि ग्रामीण समाज में विश्वास, जागरूकता और आत्मनिर्भरता का माध्यम बताया।

 

यह चौपाल मोदी सरकार के 11 वर्षों की विकास यात्रा का ग्रामीण स्वरूप था—जहाँ जन-जन को यह विश्वास मिला कि देश का भविष्य उज्ज्वल है और प्रत्येक नागरिक उसमें सहभागी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!