
गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं-नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में कहा
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में कहा कि गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं। मैं कहता हूं शबरी ने राम को बेर खिलाए थे, वह शबरी आदिवासी थी। सिंघार ने कहा कि आदिवासी नेताओं को केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा चाहे वे सरपंच हों, जिला पंचायत सदस्य हों, विधायक हों या अधिकारी, सभी को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी। उमंग सिंघार मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय करमडार पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
सिंघार बोले- आदिवासियों को एकजुट होने की जरूरत राजीव गांधी भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सिंघार ने कहा कि आदिवासी समाज को सामाजिक स्तर पर एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा चाहे नेता हो या अधिकारी, उसकी डोर हमें अपने हाथों में रखनी चाहिए। हम सबको मुट्ठी की तरह मिलकर काम करना होगा।
बैठक के दौरान जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने परिषद को और मजबूत करने की बात कही, जिस पर जवाब देते हुए सिंघार ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी समाज को संगठित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन और उन पर दर्ज झूठे प्रकरणों को लेकर वे विधानसभा में आवाज उठाएंगे।