
उभांव थाना पुलिस का इंस्टेंट एक्शन, नगर के रंजना ट्रेडर्स मे हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
पांच दिन के अन्दर हुआ घटना का खुलासा, आरोपी भी गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कड़े निर्देशों और अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान का तेज़ और तत्कालिक प्रभाव आज उभांव थाना क्षेत्र मे देखने को मिला है
जहां क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशों व प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उभांव पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 04 सितंबर को नगर के मुख्य मार्ग, त्रिमुहानी पर स्थित दुकान रंजना ट्रेडर्स में एक भीषण चोरी की घटना सामने आई थी जहां चोरों ने दुकान में रखें तकरीबन ₹60000 नगद के साथ ही हार्डवेयर का लाखों का सामान तो निकाला ही था लेकिन जाते हुए वह अपने साथ सीसीटीवी कैमरे डीवीआर और मॉनिटर इत्यादि भी लेते गए।
घटना की तहरीर के आधार पर थाना उभांव पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दी गई थी।
05 दिन के अन्दर किया खुलासा, पुलिस की तेज़ कार्रवाई की हो रही तारीफ़
इसी क्रम में आज दिनांक 07 सितंबर को थाना उभांव पुलिस के चौकी प्रभारी सीयर उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग करते हुए चोरउआ पुल बिठुंआ बाहरी बस्ती के पास मौजूद थे तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के इस मामले से सम्बन्धित संदिग्ध अभियुक्त सोनू कुमार गुप्ता (35) पुत्र स्व0 राम प्रवेश गुप्ता निवासी चोरहुआ पुल बिठुंआ बाहरी थाना उभांव बलिया को तकरीबन 03.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी के 02 टीवी, 01 डी0वी0आर0, 01 पावर सप्लाई, 3570 रूपये नगद बरामद हुए, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना उभांव पर विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे मा0 न्यायालय बलिया भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव, चौकी इंचार्ज सीयर, कॉन्स्टेबल अंकित पाण्डेय, कॉन्स्टेबल अजीत शामिल रहे।
पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से कहीं ना कहीं असामाजिक तत्वों के मन में भय उत्पन्न होगा वहीं आम लोगों के बीच पांच दिन के अन्दर घटना का खुलासा करने वाली पुलिस की तेज़ कार्रवाई की काफी प्रशंसा की जा रही है ।