
तिरुपति अकोला विशेष रेलगाड़ी को खंडवा तक एक्सटेंशन देने की जनमंच की सांसद से मांग*
बीकानेर शिर्डी के खंडवा स्टॉपेज स्वीकृत कराने के लिए जनमंच ने सांसद का किया सम्मान*
खंडवा। बीकानेर से शिरडी 04715/04716 साप्ताहिक स्पेशल के खंडवा स्टॉपेज स्वीकृत कराने के लिए सामाजिक संस्था जनमंच सदस्यों ने मंगलवार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के खंडवा पहुंचने पर सम्मान कर आभार व्यक्त किया। साथ ही अकोला जंक्शन पर 20 घंटे खड़ी रहने वाली तिरुपति अकोला 07606 /07607 विशेष रेलगाड़ी के खंडवा या इटारसी तक एक्सटेंशन देने की मांग सांसद से की। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल से इसके साथ ही अन्य गाड़ीया रानी कमलापति पुणे हमसफ़र के खंडवा स्टॉपेज ,बीकानेर और काचीगुड़ा के बीच चलने वाली 07053/ 07054 बीकानेर काचीगुड़ा स्टॉपेज किए जाने की मांग भी जनमंच सदस्यों ने सांसद से की ।ज्ञात रहे इस गाड़ी का खंडवा में टेक्निकल हॉल्ट है ।इसका कमर्शियल हॉल्ट दिए जाने की मांग सदस्यों ने की । सांसद से जनमंच के चंद्रकुमार सांड ,अनुराग बंसल ,कमल नागपाल, राजेंद्र घीया प्रवक्ता सुनील जैन ,गणेश गुरबाणी,जय किशन तीर्थानी,जयरामदास खेमानी, ललित चौरे ,देवेंद्र जैन,प्रदीप यादव, चंद्रेश पचौरी हशमत गुरबाणी,कपिल अंजने,गणेश कनाडे,भीमनदास जीवनानी,आदि लोगों ने मुलाकात कर पुष्पहार से सम्मान कर रेल्वे संबंधी अन्य मांगो का भी ज्ञापन दिया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जनमंच सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपकी उपरोक्त मांगों को भी रेल मंत्री से स्वीकृत करवाऊंगा ।