क्राइम

थाना लखनवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब से भरा ट्रक को पकड़ा गया

ब्यूरो चीफ सुशील चौहान

सिवनी:थाना लखनवाड़ा में दिनांक 06.09.2025 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पीपरडाही में ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 से अवैध शराब का परिवहन करते हुये ले जा रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना अनुसार ग्राम पीपरडाही ब्रिज के ओर जाने वाले रास्ते में ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 खड़ा मिला। ट्रक में चालक एवं परिचालक बैठे हुये मिले जिनसे नाम पता पूछने पर चालक का नाम प्रेमसिंह पिता नर्मदाप्रसाद चौहान उम्र 35 साल निवासी गंगानगर इंदौर एवं परिचालक का नाम हर्षदीप सिंह पिता सतनाम सिंह सलूजा उम्र 20 साल निवासी 154ए संतनगर इंदौर का रहना बताये। चालक से रोड में ट्रक क्यों खड़े किये हो एवं क्या भरा है पूछने पर चालक द्वारा ट्रक में खोदीग्राम बरवाह जिला खरगौन से वेयर हाउस सिवनी की शराब भरी होना बताया शराब के दस्तावेज पूछे गये चालक ने दस्तावेज में साहिल रोडवैज की बिल्टी ASSOCIATED ALCOHOLS AND BREWERIES LIMITED (AABL) KHODIGRAM BARWAHA में शराब परिवहन करने की अनुज्ञप्ति दिनांक 02.09.2025 से 04.09.2025 के 03:09 बजे तक की थी। ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 में अवैध शराब का परिवहन करना पाया गया। ट्रक क्रमांक एमएच 04 जीआर 2024 से अवैध शराब मैकडबल नंबर वन की 848 नग पेटियां प्रत्येक पेटी में 48 पाव कुल 40704 पाव प्रत्येक में 180 एम०एल० शराब भरी हुई 7326.72 लीटर, मैकडबल नंबर वन शराब की 250 नग पेटियां एक पेटी में 24 अद्धा (हाफ) कुल 6000 नग प्रत्येक में 375 एम०एल० शराब भरी हुई 2250 लीटर कुल 1098 पेटियां कुल शराब 9575.72 लीटर कीमती लगभग 90,00,000/- (नब्बे लाख रूपये) एवं शराब परिवहन में उपयोग किया गया ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 कीमती करीबन 15,00,000/- (पंद्रह लाख रूपये) को विधिवत् जप्त किया गया। आरोपियों चालक प्रेमसिंह पिता नर्मदाप्रसाद चौहान उम्र 35 साल निवासी गंगानगर इंदौर एवं परिचालक हर्षदीप सिंह पिता सतनाम सिंह सलूजा उम्र 20 साल निवासी 154ए संतनगर इंदौर के द्वारा अनुज्ञप्ति अवधि समाप्ति के उपरांत भी अवैध रूप से शराब वाहन परिवहन करते पाये जाने पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

नाम आरोपी :-

1-चालक प्रेमसिंह पिता नर्मदाप्रसाद चौहान उम्र 35 साल निवासी गंगानगर इंदौर 2- परिचालक हर्षदीप सिंह पिता सतनाम सिंह सलूजा उम्र 20 साल निवासी 154ए संतनगर इंदौर

जप्त मशरूका:-1- 1098 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 9576.72 लीटर कीमती 90,00,000 रूपये

2- ट्रक क्रमांक एमएच 04 जीआर 2024 कीमती करीबन 15,00,000 रूपये कुल जप्त मशरूका कीमती 1,05,00,000 रूपये (एक करोड़ पांच लाख रूपये)

सराहनीय कार्य निरीक्षक सी०के० सिरामें थाना प्रभारी लखनवाड़ा, सउनि० महेन्द्र सिंह चौधरी, प्र०आर० 381 आत्माराम सिमोनिया, आर0 129 हामिद खान, आर0 330 हितेश माटे, आर0 819 मिथलेश पराडकर, आर0 202 शिवदीप ठाकुर, आर0 205 मनोज सूर्यवंशी, आर० 343 अभिषेक डेहरिया, आर0 231 वीरेन्द्र डोहले, आर० 645 दीपेश रघुवंशी, आर0 452 ललित पाल, म०आर० 529 रामबती कुड़ापे, मआर0 701 प्रिया नागेश
#projsseoni
#news
#police
#SeoniNews

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!