E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइम

सनावद पुलिस द्वारा किसानो के बैल चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

02 बैल जप्त एवं 02 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद/पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रूहल (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत थाना सनावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना सनावद द्वारा किसानो के दो बैल चोरी करने वाले आरोपीयो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 02 बैल कीमती 95000/- हजार रुपयो के जप्त किये गये।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 08.09.25 को फरियादी चंपालाल पिता दशरथ जाति गुर्जर उम्र 50 साल निवासी ग्राम चित्रमोड थाना सनावद का जितेन्द्र राठोड के साथ थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पत्ते पर रहता हूँ, तथा खेती करता हूँ मैं रोजाना कि तरह बाडे में चार बैल एवं एक भैंस परसो दिनांक 06.09.25 को शाम 06.00 बजे करीबन बांधकर बाडे में ताला लगाकर घर आ गया था फिर दिनांक 07.09.2025 की रात में 00.15-00.30 बजे करीबन बैलो को व भैस को देखने व चारा डालने के लिए गया था तथा देखकर व चारा डालकर वापस घर आकर सो गया था फिर सुबह 06.00 बजे बाडे में जाकर देखा तो बाडे का ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो मेरे दो बैल लाल कलर के सींग खडे कोंडल उम्र करीबन 7-8 साल के किमती 95000/-रुपये के नही दिखे फिर मैने घटना की बात घर जाकर परीजनो को बताया व मोहल्ले के धर्मेन्द्र बिजगवणिया, देवकरण करोडा आदि को बताया। बाद उनको साथ में लेकर आस पास खेती बाडी व चित्रमोड के गोचर में तलाश किया लेकिन कोई पता नही चला । कोई अज्ञात बदमाश रात्री में मेरे बाडे का ताला तोडकर बाडे के अंदर घुसकर दो बैलो को चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 335/25 धारा 331 (4), 305 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी महोदय द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा आसपास गाँव व हाट बाजारो में चोरी गये बैलो की पतारसी करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुये कि ग्राम चित्रमोड का लालसिंह भील व मोहन निवासी इनपुन भोगावा का दो बैल लेकर ग्राम धाबडिया के जंगल में तरफ जा रहे है, मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर ग्राम धाबडिया थाना मान्धाता जिला खण्डवा के जंगल पहुंचे जहा जंगल में दो व्यक्ति बैल ले जाते हुये दिखाई दिये जिन्हे रोककर उनका नाम पता पूछते उन्होने अपने नाम क्रमशः लालसिंह पिता दगडू फर्फ दगडिया जाति भील उम्र 55 साल निवासी ग्राम चित्रमोड एवं मोहन पिता चैनसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी भोगावा का होना बताये एवं बैलो के संबंध में पूछताछ करते लालसिंह द्वारा बताया गया कि बैल गाँव के चम्पालाल गुर्जर के बाडे से रात्री में चोरी करना बताया बाद राहगीर पंचान चम्पालाल पिता दशरथ गुर्जर उम्र 50 साल निवासी चित्रमोड एवं देवकरण पिता रामलाल गुर्जर उम्र 50 साल निवासी चित्रमोड के समक्ष मौके पर दो बैल कीमती 95000/- हजारु रुपये को विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त किये एवं आरोपी लालसिंह पिता दगडू फर्फ दगडिया जाति भील उम्र 55 साल निवासी ग्राम चित्रमोड एवं मोहन पिता चैनसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी भोगावा को समक्ष पंचान उपरोक्त के मौके पर गिरफ्तार किये गये पुलिस अभिरक्षा में लिये गये है, जो माननीय न्यायालय पेश किये गये।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-

1. लालसिंह पिता दगडू उर्फ दगडिया जाति भील उम्र 55 साल निवासी ग्राम चित्रमोड थाना सनावद

2. मोहन पिता चैनसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी भोगावा थाना मान्धाता जिला खण्डवा 

जप्त संपत्ती का विवरण:-

02 बैल कीमती 95000/-हजार रुपये

पुलिस टीमः-

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमति अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में उनि बहादुरसिंह रावत, प्रआर. 198 यशवंत, आर. 559 विनोद, आर. 103 श्रीकृष्ण बिरला, आर. 22 गजेन्द्र एवं थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!