
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर, भारतीय रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) पंकज त्यागी ने आज शाम को शाजापुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। स्टेशन पर पहुंचते ही उन्होंने सुविधाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों के साथ चर्चा की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टेशन को हमेशा स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखा जाए ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिले।
इसके अलावा, डीआरएम ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे स्टेशन की सफाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “सफाई हमारी साझा जिम्मेदारी है। स्टेशन पर कचरा न फैलाएं और सामूहिक प्रयास से इसे आदर्श स्टेशन बनाएं।” शाजापुर का रेल्वे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाया गया है नागरिकों ने डीएम कहा कि स्टेशन तो बन गया अब ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाए जिसे आम जनता को सफर के लिए अन्य स्टेशन पर नहीं जाना पड़े