
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर की प्याज मंडी में इन दिनों रोजाना बंपर आवक हो रही है। मंडी का परिसर छोटा होने के कारण किसानों का माल रखने की जगह कम पड़ जाती है हालात यह हैं कि मंडी के दोनों ओर लंबी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और वाहनों की कतारें लग गई हैं। किसान बताते हैं कि यह समस्या अब रोज की हो गई है और उन्हें मंडी परिसर में प्रवेश करने के लिए रात से लाइन में लगे है। लेकिन मंडी समिति ने यह कह कर रोक लगाई है कि जगह होने पर बाकी किसानों की फसलों की बिकवाली कल हो पाएगी