
शाजापुर जिले में लगे पुलिस हाय हाय के नारे Sc st के लोगो ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप जिले में नेताओ के दबाव में होती है उनके लोगो पर FIR,
1 सितम्बर 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर में अनुसूचित जाति जनजाति के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था एवं जिले में दलित समाज के लोगो पर हो रहे अनुचित FIR पर कारवाही की मांग की है इस दौरान पुलिस अधीक्षक के आने पर लोगो ने पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए आप को बतला दे की लालघाटी थाना क्षेत्र के ज्योति नगर अम्बेडकर नगर का बोर्ड से कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी एवं बोर्ड तोड़ दिया था जिस पर लाल घाटी पुलिस ने मामला दर्ज किया था लेकिन उसके बाद लालघाटी पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने फरियादी को ही आरोपी बना दिया है अनुसूचित जाति के एक शिक्षक के पूरे परिवार पर पूरी तरह से झूठी FIR दर्ज की है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में जिले में बड़ा आंदोलन होगा वहीं पुलिस पर आरोपियों से से साठ गाठ करने के आरोप लगाएं मामले मै एसडीओपी गोपाल चौहान ने बताया है कि मामले में जांच की जा रही है
Baite- राधेश्याम मालवीय समाजसेवी