Uncategorized

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तैयारियों का लिया जायजा

पीएम मित्रा पार्क से क्षेत्र का समग्र विकास होगा - मुख्यमंत्री

संवाददाता राहुल सिंह चौहान

 

बदनावर , ( धार  ) – 11/09/2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी 17 सितंबर को धार जिले की बदनावर विधानसभा के भैंसोला में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने जन्म दिवस 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है इसलिए आप सभी उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं। पीएम मित्रा पार्क से प्रदेश के आदिवासी अंचल में विकास के नए द्वार खुलेंगे और समृद्धि आएगी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर विधानसभा के ग्राम भैंसोला में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने पधार रहे हैं पीएम मित्रा पार्क के निर्माण से समूचे मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाएं बैठक को केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं श्री चेतन्य काश्यप ने भी संबोधित किया

सेवा पखवाड़े के साथ करें प्रधानमंत्री जी के स्वागत की तैयारी-डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व्यक्तिगत उपलब्धियों से अधिक लोगों के जीवन में बदलाव लाने और गरीब कल्याण पर जोर देते हैं इसीलिए उनके जन्मदिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इसलिए आप सभी को सेवा पखवाड़े की गतिविधियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री जी के स्वागत की तैयारियों में जुटना है
महिला सशक्तीकरण और नारी शक्ति की बेहतरी प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता रही है
इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने महिलाओं पर केंद्रित अनेक योजनाएं शुरू की हैं प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिवस पर 17 सितंबर को भी एक ऐसे ही अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ का शुभारंभ कर रहे हैं उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के परामर्श से इस कार्यक्रम के लिए भैंसोला का चुनाव किया है यहां होने वाले कार्यक्रम का पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा मुख्यमंत्री भौगोलिक स्थिति एवं रोड कनेक्टिविटी के लिहाज से भैंसोला में इस कार्यक्रम का आयोजन चुनौतीपूर्ण है, यह समझते हुए हमें इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाना है

प्रधानमंत्री जी आदिवासी क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे-श्री हेमंत खण्डेलवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन में एमपी है और मध्यप्रदेश के मन में प्रधानमंत्री जी बसे हुए हैं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी जब भी मध्यप्रदेश आते हैं सौगात देकर जाते हैं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल को पीएम मित्रा पार्क के रूप में बडी सौगात देने आ रहे हैं पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कर समूचे प्रदेश में उद्योगों का जाल बिछाने का प्रयास कर रही है देश के साथ विश्व के कई देशों की बड़ी कंपनियां मध्यप्रदेश में निवेश करने की इच्छुक हैं उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए बहुत गौरव और हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश पधार रहे हैं, ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री जी का ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए जुटना है

योजना बनाकर तैयारियों में जुट जाएं कार्यकर्ता-श्री हितानंद जी

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए धार के निकटवर्ती जिलों में भी बैठकें आयोजित कर योजना बनाई जाए, ताकि इन जिलों से भी अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में उपस्थित हो सकें उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त कार्यकर्ता हैं, इसलिए कार्य का वितरण इस प्रकार करें कि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा सके
सभी कार्यकर्ताओं के पास कोई न कोई जिम्मेदारी अवश्य हो, यह सुनिश्चित भी करना है

इस दौरान मंच पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, इंदौर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, धार जिला अध्यक्ष श्री निलेश भारती, धार ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री चंचल पाटीदार, पूर्व मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधायक श्रीमती नीना वर्मा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा सहित उज्जैन, झाबुआ, रतलाम के भाजपा जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!