
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
रेस्क्यू एक्सपर्ट ने किया काबू, सुरक्षित स्थान पर छोड़ा को काबू करता रेस्क्यू एक्सपर्ट।
शाजापुर। बस स्टैंड स्थित पाटीदार नर्सिंग होम में सोमवार दोपहर को करीब 5 फीट लंबा कोबरा सांप निकला। जिसे देखते ही वहां मौजूद स्टॉफ व मरीजो में हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना मिलने पर पहुंचे रेस्क्यू एक्सपर्ट ने उसे काबू किया और जंगल में छोेड़ दिया ताकि वह किसी को परेशान न कर सके।
न्गर के पाटीदार नर्सिंग होम में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक ब्लैक कोबरा दिखने से हड़कंप मच गया। सांप अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में मिला। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत रेस्क्यू एक्सपर्ट जितेंद्र मालवीय को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मालवीय ने सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा को पकड़ लिया। मालवीय ने बताया कि सांप 4 से 5 फीट लंबा था। उन्होंने इसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन और मरीजों ने राहत की सांस ली। डॉ. राजकुमार पाटीदार ने बताया कि सांप कहां से आया इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन तुरंत रेस्क्यू एक्सपर्ट को बुलवाकर इसे सुरक्षित जंगल में छुड़वाया गया। सांप 4 से 5 फीट लंबा था। इससे पहले भी शाजापुर के एक सरकारी स्कूल और कलेक्ट्रेट कार्यालय में सांप घुसने के मामले सामने आ चुके हैं। घटना के बाद मरीजों और स्टाफ ने राहत की सांस ली।