
पैग़म्बर साहब की पैदाइश पर राहगीरों को पिलाया शर्बत
पैग़म्बर साहब की पैदाइश पर राहगीरों को पिलाया शर्बत
कोंडागांव। हज़रत मोहम्मद पैग़म्बर साहब की पैदाइश की खुशी में गुरुवार की दोपहर ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी द्वारा नगर स्थित मस्जिद के सामने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को शर्बत पिलाकर खुशियाँ साझा की गईं।
आयोजकों ने बताया कि पैग़म्बर साहब की शिक्षाएँ इंसानियत, आपसी भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देती हैं। इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने और इस दिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से कमेटी ने यह पहल की। राहगीरों ने भी शर्बत ग्रहण कर इस खुशी में अपनी भागीदारी दर्ज कराई और पैग़म्बर साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मोहम्मद अज़हर, हैदर बड़गुजर, जमाल बड़गुजर, मोहम्मद कैसर, आमान खान, कादिर मेमन सहित कमेटी के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान माहौल पूरी तरह सौहार्द्र और भाईचारे से सराबोर नज़र आया।