
Uncategorized
मुख्यमंत्री ने जनकल्याण (संबल 2.0) योजना की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से वितरित की
जिले के 216 हितग्राहियों को 4.70 करोड़ रूपये की राशि का हुआ वितरण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण का कार्यक्रम 09 सितम्बर 2025 मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में एंटी चेंबर से आयोजित किया गया था। छतरपुर जिले के एनएआईसी कक्ष से कार्यक्रम में छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर, श्रम निरीक्षक सहित जिले के हितग्राही जुड़े रहे। जिले में अनुग्रह सहायता वितरण 216 हितग्राहियों को राशि रूपये 4.70 करोड़ (चार करोड़ सत्तर लाख रूपये) का वितरण सिंगल क्लिक कर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में किया गया। इसके अलावा गौरिहार जनपद से एसडीएम बलवीर रमन, जनपद सीईओ एवं हितग्राही भी लाइव प्रसारण से जुड़े रहे।