
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गतजिले के 125 प्रकरणों में हितग्राहियों को 02 करोड़ 68 लाख रूपये हस्तांतरित
9 सितंबर 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज भोपाल से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत प्रदेश के 7953 प्रकरणों में 175 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई, जिसमें शाजापुर जिले के सामान्य मृत्यु के 102, दुर्घटना मृत्यु के 16 एवं आ.अपंगता के 07, इस प्रकार कुल 125 प्रकरणों में हितग्राहियों को 02 करोड़ 68 लाख रूपये हस्तांतरित हुए।
उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में हितग्राहियों को दिखाया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा संबल के हितग्राहियों को दो-दो लाख रूपये के अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गय। इस दौरान श्रम निरीक्षक श्री रूप किशोर चौहान सहित हितग्राही मौजूद थे।