
मोगली बाल उत्सव का आयोजनबच्चों ने पर्यावरण और वन्य जीवन पर दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को पेच नेशनल पार्क जाने का मौका प्रतियोगिता में नगर के बच्चे हुए शामिल।
13 सितम्बर 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर। प्रदेश सरकार द्वारा शाजापुर जिले में जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति, वन्य जीव एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल और मोहन बड़ोदिया विकासखंड की टीमें शामिल हुईं। प्रत्येक टीम में जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए एक बालक और एक बालिका ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के शंकर बंजारा और वर्षा परिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में माध्यमिक विद्यालय कांजा के समरसिंह और शासकीय उमावि ज्योतिनगर की मंजू कुंडला प्रथम स्थान पर रहे। जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पेच नेशनल पार्क सिवनी जाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में जिला योजना अधिकारी दीपक शर्मा, योजना प्रभारी रवि वर्मा सहित कई शिक्षक और एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर संजय कुमार सोनी और डॉ. माखनलाल धानुक ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रवि वर्मा ने आभार व्यक्त किया।