Uncategorized

मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति की कार्यकारिणी घोषित

छतरपुर,विगत 82 वर्षों से छतरपुर शहर में आयोजित होने वाले जलबिहार महोत्सव को संचालित करने वाली समिति श्री श्री 1008 श्रवण द्वादशी मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति द्वारा वर्ष 2025 के लिए कार्यकारिणी घोषित की गई। जो कि मेला महोत्सव को विधिवत संचालित करने के लिए जुट गई है। समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता सोनू ने संरक्षक मंडल की सहमति से मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति की कार्यकारिणी घोषित की जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष शर्मा आशू, उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, रमेश लालवानी, दिलीप सेन, अंकित दुबे, ओमप्रकाश पिपरसानियां (बब्बू), लखन रैकवार,राजेश पंसारी (रानू) को बनाया गया है । जगदीश पंसारी (टिल्लू) को सह कोषाध्यक्ष, मेला संयोजक के रूप में राकेश रूसिया, नारायण मिश्रा, मेला सहसंयोजक केतन अवस्थी व मेला संचालक जयकृष्ण चौबे, राजेन्द्र नीखरा, राजेन्द्र खरया (रज्जू), महेंद्र गंधी, बबलू सरावगी होंगे । मंत्री पद की जिम्मेदारी गौरव शुक्ला, अतुल अवस्थी, हर्ष शुक्ला, आनंद पटैरिया, राहुल असाटी, सुशील असाटी को दी गई है वहीं सहमंत्री अनुरोध असाटी,योगेन्द्र बाजपेई (सबलू), अनुज अवस्थी,नीरज गुप्ता, मोनू कुचया को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला व अंकितराज चौधरी एवं शोसल मीडिया प्रभारी निर्देश अग्रवाल व भोले साहू को नियुक्त किया गया है। साज-सज्जा की जिम्मेदारी संजू कुचया, सुमित असाटी , राजा पंसारी को दी गई है एवं आरती व्यवस्था में गौरव मिश्रा, आकाश अवस्थी, शुभम अवस्थी ,रानू अवस्थी रहेंगे । प्रसाद व्यवस्था को बिक्की बाजपेई, सुधीर अग्रवाल, हल्के कुशवाहा, पप्पू असाटी व राकेश सेन सम्हालेंगे । विमान सेवा दायित्व रवि नीखरा, के.के. बृजपुरिया, जयदीप बृजपुरिया, पुष्पेन्द्र चौरसिया, भारतेन्दु गुप्ता को दिया गया है । मेला महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि 4 सितंबर को विमान शोभायात्रा के साथ जलबिहार महोत्सव होगा जो कि 14 सितंबर तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन महाआरती के बाद धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी शहरवासियों से परंपरा को जीवंत बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!