
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर कलेक्टर बंगले पर तैनात होमगार्ड जवान के परिजनों से मांगी रिश्व सलसलाई थाने में रिश्वत का मामला,गुमशुदगी रिपोर्ट वापस लेने के लिए प्रधान आरक्षक ने मांगे 7500 रुपए, 3000 रुपए पहले ही लिए शाजापुर जिले के सलसलाई थाने में तैनात प्रधान आरक्षक राधेश्याम मालवीय पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। यह मामला तिंगजपुर गांव से जुड़ा है, जहां एक युवती बिना बताए अपने मामा के घर चली गई थी जिसकी परिजनों ने 3 सितंबर 2025 को सलसलाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दो दिन बाद युवती अपने मामा के घर से वापस लौट आई। इसकी सूचना भी थाने में दी गई
प्रधान आरक्षक मालविया ने गुमशुदगी की रिपोर्ट खत्म करने के लिए 7500 रुपए की मांग की। उन्होंने परिजनों को धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर थाने में बंद कर जेल भेज देंगे। डर के मारे शिकायतकर्ता ने 8 सितंबर को 1000 रुपए और 9 सितंबर को 2000 रुपए दे दिए।
प्रधान आरक्षक अभी भी बाकी 4500 रुपए की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अगले दिन पैसे न देने पर घर से मारपीट कर थाने ले जाने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार के मुखिया कलेक्टर बंगले पर होमगार्ड जवान के रूप में तैनात हैं।
इस पूरे मामले का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकायतकर्ता ने गुरुवार दोपहर में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को शिकायत की है। एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।